News
साइबर सुरक्षा के लिए बनेगी राज्य स्तरीय लैब, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
साइबर सुरक्षा के लिए बनेगी राज्य स्तरीय लैब, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस योजना को मंजूरी देते हुए 18.40 करोड़ रूपये स्वीकृत किए.
राजस्थान में साइबर सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाया जा रहा है। राज्य स्तर पर अब साइबर सुरक्षा लैब स्थापित की जाएगी। इससे राजस्थान पुलिस को साइबर से जुड़े अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लैब स्थापना और 18.40 करोड़ रुपए के उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में लैब संचालित होगी। इससे प्रदेश में साइबर सुरक्षा बढ़ेगी और विभिन्न प्रकार के अपराधों के अनुसंधान में सुगमता आएगी।