Short News

सादड़ी पालिका क्षेत्र सुकडी़ नदी में गंदगी का आलम, पार्षद प्रजापत ने उठाई आवाज

सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के बारली सादड़ी रामधुन चौक के पास शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाली सुकड़ी नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।


रामधुन चौक के पास गंदे पानी का ठहराव होने से नाला बना हुआ है नाले का बदबूदार पानी और गंदगी फेलने से नदी के आसपास कॉलोनी के लोगों को अनेकों समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। नगरपालिका सादड़ी के जिम्मेदार इस सब पर आंख कान मुंह बंद करके बैठे हुए हैं।

पार्षद रमेश प्रजापत ने इस सब पर आवाज उठाते हुए बताया कि बदबूदार गंदगी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।
पार्षद प्रजापत ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दिरावे, नदी की सफाई के लिए विशेष बजट के तहत सफाई अभियान चलाया जाए शहरी क्षेत्र से गुजरने वाली नदी की पूरी सफाई करवाई जाए जिससे आमजन को राहत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button