सादड़ी: पूर्व आयुर्वेद मंत्री अचलाराम मेघवाल का 75वां जन्मदिन हर्षोउल्लास से मनाया
रविवार को मेघवाल के 75th वे जन्मदिन पर सादड़ी के मुक्तिधाम सर्वधर्म मंदिर में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह, मध्यप्रदेश के विधायक शशांक वर्मा, पीसीसी सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़, राज्य पशुधन विकास बोर्ड सदस्य रतन जणवा, राज्य विप्र कल्याण बोर्ड़ सदस्य भैरूसिंह राजपुरोहित सहित हजारों लोगों ने उन्हें माला, साफा पहनाकर बधाई एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।
पूर्व आयुर्वेद मंत्री राजस्थान सरकार अचलाराम मेघवाल का 75वां जन्मदिन हर्षोउल्लास और समारोह पूर्वक मनाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मेघवाल देसूरी क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे, वही शेखावत मंत्रिमंडल में आयुर्वेद राज्य मंत्री रहे। उन्हें बधाई देने व स्वागत सम्मान करने जनप्रतिनिधि,राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी व आमजन बड़ी तादाद में पहुंचे।
वक्ताओं ने मेघवाल के राजनीतिक कार्यकाल में ईमानदारी व शुचिता पूर्ण जीवन की सराहना की
कार्यक्रम में उपप्रधान मानवेंद्रसिंह पदमपुरा, समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित, गोविंद व्यास, अनिल बोहरा, बीसीएमओ डॉ. राजेश राठौड़, सीएचसी प्रभारी डॉ.राजेन्द्र पुनमिया, डॉ.अविनाश चारण, डॉ.राजेंद्र राठौड़, डॉ.अजय जानू, डॉ.दीपक, डॉ.विजय बोस, डॉ.ललित राठौड़, सरपंच संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा, उपसरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश आदिवाल, समाजसेवी गणेशराम बावरी, अमरसिंह राजपुरोहित, नेमाराम माली, भवानीसिंह राठौड़, नरेन्द्र परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिसरु खान पठान, सादडी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल भाटी, दिलीप सोनी, दिनेश मीणा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष हीरालाल जाट,पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी,सादड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा,मंडल महामंत्री कृष्णकुमार कावेड़िया, पन्नालाल माली, मनोहर कुमार, भाजपा अजजा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष थानाराम मीणा, मंडल महामंत्री महेंद्र लोंगेशा, पूर्व सरपंच विक्रमसिंह इंदा, गोपाराम मेघवाल, आरएलपी पदाधिकारी फूआराम देवासी, भैरालाल गोयल, शिक्षक नेता अल्लारक खान पठान, नरेन्द्रसिंह राजावत, सवाराम बोस, ओमप्रकाश शर्मा, चंपालाल लोंगेशा, समाजसेवी, महेन्द्र सिंह राजावत, रमेश आना, देसूरी सहकारी समिति व्यवस्थापक हिम्मतराम गौड़, नारलाई सहकारी समिति व्यवस्थापक दिव्येश माधव, पार्षद नारायण राठौड़, नारायण राव, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती बबिता जाट, पूर्व पार्षद पूनाराम हिंगड़, टीकमराम रिंडर, भावना रिंडर, श्री रामचरित मानस परिवार के दिनेश त्रिवेदी, सरपंच घीसूलाल मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजयराम बावल, नारायण मालवीय उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के जिला सचिव नारायण तंवर, संस्थान के देसूरी शाखा अध्यक्ष देदाराम वाघोणा, उपाध्यक्ष ताराचंद मोबारसा, भूराराम मोबारसा, पूर्व सचिव रमेश भाटी, मांगीलाल गहलोत, कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा, पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसीराम बोस, नारायण लोंगेशा, बस्तीमल हिंगड़, मगाराम हिंगड़, डॉ.अम्बेडकर परिसंघ के अध्यक्ष टेकाराम,उपाध्यक्ष ललितेश मेघवाल, सचिव सुरेश भाटी, मेघवाल समाज अध्यक्ष एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल, एडवोकेट गुलाब सवंनशा, कैलाश मेघवाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंनशा, प्रधानाचार्य छगन भाटी, श्रीमती लतिशा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल लोंगेशा, पूर्व प्रधानाचार्य भानाराम मोबारसा, यूको बैंक के प्रबंधक नवेन्दु कुमार चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक शिवानी शर्मा, सुरेश कुमार, कैशियर सुरेश कुमार सहित राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पत्रकार, वकील व सैकड़ों लोगों ने मेघवाल को बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री की माताजी श्रीमती वालीबाई पत्नी स्व.वेलाराम, भाई चिमनलाल, रामलाल, कैलाश, चम्पालाल, भाभी चन्दूदेवी पत्नी स्व.थानाराम,कंकूदेवी पत्नी स्व. किकाराम सहित परिजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल,कनिष्ठ पुत्र एडवोकेट विनोद मेघवाल,पुत्री पूर्णिमा सवाराम बोस, पौत्र दिव्येश पाल सिंह, हार्दिक पाल सिंह, पौत्री सुश्री ह्रदया, हिया, प्रियांशा ने आगंतुकों का आभार जताया। संचालन शिक्षक प्रकाश मेवाड़ा ने किया।