News
सादड़ी: महाविद्यालय के लिए आवेदन 24 अगस्त तक शुरू रहेंगे-प्राचार्य गहलोत
प्राचार्य कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि अब तक प्रथम वर्ष कला संकाय में प्रवेश हेतु 75 विद्यार्थियों ने आफलाइन प्रवेश आवेदन जमा करवाएं है। आफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24अगस्त है।25से 31अगस्त तक विद्यार्थी महाविद्यालय से चालान लेकर बैंक में फीस जमा करवा सकेंगे। फीस राशि की जानकारी महाविद्यालय सूचना पट्ट से ली जा सकती है।
सादड़ी। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष खुले राजकीय महाविद्यालय सादड़ी में प्रथम वर्ष कला में आफलाइन प्रवेश का कार्य जारी है।
24 अगस्त तक प्रथम वर्ष कला संकाय में प्रवेश हेतु आफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार इसी वर्ष से कला प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरु कर दिए हैं।नये भवन बनने तक यह राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना राणकपुर रोड़ पर संचालित किया जा रहा है।नया कालेज खुलने से सादड़ी व निकटवर्ती गांवों के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की राह सुलभ हुई है।
Great post, you have pointed out some fantastic points, I likewise think this s a very wonderful website.