सादडी में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को डीएमबी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मैदान में कांग्रेस नेता, शिक्षकगण व प्रबुद्धजनों के सानिध्य में शुरू हुई प्रतिस्पर्धा क्रमशः वालीबॉल, बास्केटबॉल, कब्बडी, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलो में 1663 खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिता सयोजक संस्थाप्रधान विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी ने बताया कि परेड, ध्वजारोहण के साथ ओलम्पिक खेलकूद स्पर्धा शुरू हुई पहला मैच डीएमबी स्कूल व आदर्श स्कूल बीच हुआ जिसमें डीएमबी स्कूल 3-0से विजेता रही, प्रतिस्पर्धा सम्पन्न कराने के लिए रामस्वरूप जांगिड़, उप प्राचार्य प्रकाश परमार, कृष्ण सवंसा, लालाराम जाट, विजयसिंह कोट, प्रकाश मेवाड़ा, नरेंद्र राठौड़, जसाराम चोधरी, महेंद्र रावल सहित बड़ी तादाद में प्रबुद्धजन मौजूद रहे, पहले दिन अतिथि व खिलाड़ी 751, स्टूडेंट खिलाड़ी 831 व महिला खिलाड़ी 81ने भाग लिया।