गोड़वाड़ की आवाज
सादडी में आयोजित किए गए शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता का गुरुवार दोपहर को समापन हुआ, वही विजेताओं को सम्मानित किया
सादड़ी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का समापन डीएमबी स्कूल ग्राउंड सादडी में मुख्य अतिथि भामाशाह निमित्त पुनमिया के प्रतिनिधि हितेश लुहार, हीरालाल जाट नगरपालिका उपाध्यक्ष की अध्यक्षता, गोविंद मीणा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सादडी एवं नरपत सिंह राजपुरोहित अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सादडी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक छगनलाल भाटी ने बताया की समापन समारोह का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, दीप मंत्र के साथ हुई। उसके बाद सभी अतिथियों, भामाशाहों, निर्णायकों, प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, का सम्मान किया गया।
भाटी ने आगे बताया की विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा समापन समारोह को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी सादडी नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं। कार्यक्रम के समापन की घोषणा हीरालाल जाट उपाध्यक्ष नगरपालिका सादडी ने की, संपूर्ण प्रतियोगिता में जलपान व पारितोषिक की व्यवस्था भामाशाह निमित्त पुनमिया परिवार की ओर से की गई। नगरपालिका मंडल ने व्यवस्था संचालन में सहयोग किया।
संपूर्ण प्रतियोगिता में उद्घोषक एवं कमेंटेटर की भूमिका निभाने पर प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा का सम्मान किया गया।
- विजेता टीमों को किया सम्मानित
समापन समारोह में कबड्डी, खो-खो, फूटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस बाल क्रिकेट एथेलेटिक्स में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल पहनाकर, पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सांस्कृतिक संध्या एवं महिलाओं कि रोचक रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई। इस अवसर पर पार्षद रमेश प्रजापत, एडवोकेट मुकेश सुथार, सहित बडी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक छगनलाल भाटी, प्रधानाचार्य विजय सिंह सिंह माली,महेंद्र देवपाल,उपप्राचार्य जसा राम चौधरी, प्रकाश परमार, उद्घोषक एवं कमेंटेटर प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा , कृष्ण कुमार संवशा, जगदीश चंदेल, नारायण लाल हिंगड, नरेंद्र राठौड़, मोहनलाल जाट, ओमप्रकाश शर्मा, कानाराम सोलंकी, महेंद्र रावल, विजय सिंह गौड, भंवरलाल जाट, विरेंद्र सिंह भाटी, फूली कुमारी जाट, सुमन सोनी सहित बडी संख्या में दर्शक, नगरवासी उपस्थित उपस्थित रहे। इस दौरान सरस्वती पालीवाल, लालाराम जाट, मोहम्मद हनीफ, मोनिका थईम, योगिता गुर्जर, महेंद्र खींची, अजय मीणा, लालाराम चौधरी एवं ने निर्णायक की भूमिका निभाई।