सादड़ी: बालिकाओ को फ्यूचर डायल के तहत दिया करियर गाइडेंस
राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में बालिकाओं को फ्यूचर डायल के तहत करियर गाइडेंस दिया
सादड़ी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में संस्था प्रधान विजय सिंह माली के सानिध्य में पथ प्रदर्शक शिक्षक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बालिकाओं को फ्यूचर डायल कार्यक्रम के तहत करियर गाइडेंस दी गई।
पथ प्रदर्शक शिक्षक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि फ्यूचर डायल कार्यक्रम के तहत आज बालिकाओं को कला के क्षेत्र में रोजगार के अवसर, विभिन्न प्रकार की स्कोलरशिप योजनाएं व राजीव गांधी करियर पोर्टल की जानकारी दी। बालिकाओं ने कला के क्षेत्र में करियर को लेकर अपनी जिज्ञासाएं प्रकट की जिसका पथ प्रदर्शक शिक्षक शिशोदिया व संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
उल्लेखनीय है कि फ्यूचर डायल राजस्थान के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस संबंधित राजस्थान सरकार की अभिनव पहल है जिसके तहत हर विद्यालय में पथ प्रदर्शक शिक्षक नामित किए गए हैं जो करियर गाइडेंस की जानकारी देंगे।
You actually make it seem so easy along with your presentation however I to find this topic to be really one thing which I believe I’d by no means understand. It kind of feels too complicated and very huge for me. I am having a look forward for your next put up, I¦ll try to get the hang of it!