झारखंडटुंडी न्यूज

सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन किसी मसीहा से कम नहीं सैकड़ों कंबलों का वितरण कर मानवता का मिसाल कायम किया

  • टुण्डी


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के रामपुर मोड़ निवासी सह सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन किसी मसीहा से कम नहीं मानवता का मिसाल कायम करते हुए शहरों से लेकर गांवों तक असहाय बुजुर्गों एवं दिव्यागों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण इस भीषण कंपकपाती ठंड में किया।


विदित हो कि हर मौसम में इनके द्वारा असहायों का विशेष ख्याल रखा जाता है । अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में डिसरगढ़ शेरशाह बाबा के दरगाह में पहुंचे जहां इन्होंने भारत जैसे महान देश के लिए अमन-चैन और शांति की दुआएं मांगी साथ ही वहां कुछ बुजुर्गों की स्थिति देख इनका दिल पसीजा और इन्होंने त्वरित असहाय बुज़ुर्ग एवं जरूरतमंदों को अपने निजी खर्च से कंबल मुहैया कराया एवं नगद राशि का भुगतान किया। इनके द्वारा किए गए कार्यों से वहां के खादिम एवं बुजुर्ग असहाय लोग काफी खुश हुए। अपने दौरें के क्रम में मैथन डैम में परिवारजनों के साथ नौका विहार का लूफ्त उठाया।

इसके अलावा आज़ गुरुवार को अपने पैतृक निवास स्थान के आधा दर्जन गांवों कस्बों में निवास कर रहे क़रीब सैकड़ों असहाय बुज़ुर्ग, दिव्यागों के बीच कंबलों का वितरण कर मानवता का परिचय दिया। सी आई डी प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन ने सर्वप्रथम कोटालडीह, लछुरायडीह, महाराजगंज हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, अल्पसंख्यक एवं दिव्यागों तथा खासकर खटिया में सोये पड़े बुजुर्ग असहायों को इस कंपकपाती ठंड से बचाव के लिए उनके दरबार जाकर कंबल वितरण किया।

Advertising for Advertise Space

इनके द्वारा मानवता का मिसाल कायम किए जाने पर सभी निरीह असहायों ने हृदय से आभार व्यक्त किया और आने वाले दिनों में और अधिक आगे बढ़ने की दुआएं मांगी। मौके पर मुख्य रूप से सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन, उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी साहब, वरिष्ठ कांग्रेस नेता असद कलीम,मो मजीद अंसारी,वसारत अंसारी, झामुमो नेता अनवर अंसारी, अहमद अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button