सुमेरपुर: चाणोद में चांदी प्रकरण: जेवरात चुराने के आरोपियों को भेजा जेल
सुमेरपुर संवाददाता, फूलचंद सोलंकी
क्षेत्र के चाणोद गांव में बीते दिनों बंद मकान और दुकान के ताले तोड़ चांदी के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया।जहां तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
पुलिस ने चोरी के माल को बरामद किया है। चाणौद चौकी प्रभारी मोटा राम टीम तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि चाणोद में 9 फरवरी की रात्रि में चोरों ने रमेश सोनी की मुख्य बाजार स्थित दुकान के ताले तोड कर करीब सवा किलो चांदी के जेवरात और बाबूलाल सोनी के मकान का ताला तोड़ कर चांदी के जेवरात चुरा ले गए।
यह भी पढ़े सुमेरपुर: महाशिवरात्रि पर बिठूड़ा पीरान् में मेला व भजन संध्या आज
मामले को गंभीरता से लेते हुए गठित टीम ने मुखबिर तंत्र एवं सीसीटीवी फुटेज पर इस मामले में कानाराम पुत्र पारसमल दतक पुत्र रामजीराम बावरी निवासी बलूंदा थाना आनंदपुर कालू जिला ब्यावर हाल बिट्टन थाना गोटन जिला नागौर, ओमप्रकाश पुत्र जोगाराम लोहार निवासी बिट्टन थाना गोटन जिला नागौर और किशोर कुमार पुत्र भगवान राम बावरी निवासी कुडाया हाल गोटन जिला नागौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां 6दिन के रिमांड पर सौपा था।
One Comment