Breaking News

सुमेरपुर: बसंत में बिजली लाइनों में शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग, करीब 2 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

सुमेरपुर।

उपखंड क्षेत्र के बसंत गांव में बुधवार दोपहर को बिजली लाइनो में शार्ट-सर्किट होने से एक खेत में आग लग गई । जिससे करीब दो बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणों की सुझबुझ से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 
पटवारी करणसिंह ने बताया कि बसंत गांव में खसरा नं 514 पर भंवरसिंह व शंकर सिंह पुत्र हरिसिंह के खेत में शार्ट सर्किट से आग लगी जिससे करीब डेढ़-दो बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई । खेत के ऊपर से दोनों बिजली लाइन गुजर रही है ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button