News
सोजत: त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में पुलिस द्वारा डीजे जब्त करने पर उपजा विवाद हिन्दू संगठनों से वार्ता के दौरान समाप्त
गोडवाड़ की आवाज
सोजत रोड़ ग्राम में रविवार को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान मे आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा डीजे ज़ब्त करने के बाद उपजे विवाद के तीसरे दिन दोपहर में पुलिस प्रशासन और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई वार्ता के बाद विवाद समाप्त हो गया। जिसके बाद बाजार भी खुल गया।
इससे पूर्व ग्रामीणों के साथ बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सीरवी छात्रावास से रैली निकालकर विरोध जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपखंड अधिकारी गोपाल जांगीड़ एवं पुलिस उपअधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने कृषि मंडी परिसर में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर सीरवी छात्रावास ग्रामीणों के बीच मौके पर पहुंचे। जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ग्रामीणों ने पूरे जोर शोर से अपना पक्ष रखा दोनों पक्षों में रजामंदी के बाद बाजार खोलने का निर्णय लिया गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।