स्कूल बस और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर में दो युवकों की गई जान विरोध में मुख्य मार्ग को उग्र लोगों ने किया जाम
- टुण्डी
टुण्डी थाना क्षेत्र में टुण्डी गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर भोजूडीह के पास कल बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे भीषण सड़क हादसा हुआ एक स्कूल बस और एक बाइक में सीधे आमने-सामने की टक्कर हो गई हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
वहीं पीछे से आ रही एक अन्य बाइक के भी चपेट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में बाइक सवार रूबीसर बास्की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक मीरूलाल मुर्मू को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक कमारडीह खाखूडीह निवासी राजेन मुर्मू का हाथ टूट गया तथा कई अन्य जगहों में भी चोट आई है।उसका एस एन एम एम सी एच धनबाद में उपचार कराया जा रहा है।
मृतक गोविंदपुर की ओर जा रहा था जबकि स्कूल बस गोविंदपुर के तरफ़ से गिरिडीह जा रही थी,इधर घटना के बाद उग्र लोगों द्वारा टुण्डी गिरिडीह मुख्य मार्ग को घंटों बाधित कर दिया। सूचना पर टुण्डी थाना की पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया । पीड़ित परिवारों द्वारा मुआवजा मिलने तक शव को मुख्य मार्ग पर ही रखा गया है एवं रात ग्यारह बजे सड़क जाम को मुक्त किया गया। इधर टुण्डी पुलिस की सूचना पर स्कूल बस को ताराटांड़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।बस गिरिडीह मुख्यालय से सटे किरण पब्लिक स्कूल की बताईं जा रही है।