स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन कर नगरपालिका सादड़ी ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी नगरपालिका उपाध्यक्ष हीरा राम जाट, वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट संजय बोहरा, शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में नगरपालिका परिसर में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस का शुभारंभ गांधीजी व शास्त्री जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से शुरू हुआ।
पार्षद नारायण राईका,निशा परमार, रमेश प्रजापत,घीसू लाल चौधरी, भैराराम गोयल ने भी गांधीजी शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला व इनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
नगरपालिका उपाध्यक्ष हीरा राम जाट ने स्वच्छता को अपना स्वभाव व संस्कार बनाने का अनुरोध किया।एडवोकेट संजय बोहरा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगरपालिका सादड़ी को राज्य स्तर पर सम्मानित होने के लिए बधाई दी तथा इसे नगर के लिए गर्व बताया।
नरपतसिंह राजपुरोहित ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगरपालिका सादड़ी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी नगरपालिका उपाध्यक्ष हीरा राम जाट अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट संजय बोहरा व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विजय सिंह माली के करकमलों से सभी सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सोहनलाल प्रजापत,मुकेश कुमार,परबत सिंह , कैलाश कुमार सहित नगरपालिका कार्मिक उपस्थित रहे।जमादार भेराराम, रोशन, विक्रम सहित नगरपालिका कार्मिको ने व्यवस्थाएं संभाली।इससे पूर्व पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, कन्हैयालाल महावीर प्रसाद के निर्देशन में रैली निकाली जो नगरपालिका आकर संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन स्वच्छ भारत दिवस के रूप में किया जाना था।
I would like to thnkx for the efforts you have put in writing this web site. I’m hoping the same high-grade web site post from you in the upcoming also. Actually your creative writing abilities has encouraged me to get my own site now. Actually the blogging is spreading its wings fast. Your write up is a great example of it.
I will immediately grab your rss feed as I can’t find your e-mail subscription link or newsletter service. Do you have any? Please let me know so that I could subscribe. Thanks.