स्वरूप सरस्वती आवासीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में २८वां खेलकूद द्वि-दिवसीय महोत्सव
स्वरूप सरस्वती आवासीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में २८वां खेलकूद द्वि-दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजन पर माननीय मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) धनबाद के संजीव कुमार, सम्मानीय अतिथि थाना प्रभारी टुंडी उमाशंकर, पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी धनबाद के अक्षय कुमार के साथ विद्या मंदिर संचालन समिति एवं प्रबंध समिति के अधिकारीगण ने मिलकर दीप प्रदीप्त, पुष्पार्चन एवम सामूहिक वंदना की गई।
तत्पश्चात् ध्वजोत्तोलन कर-श्रीफल फोड़कर तीरंदाजी से खेल उद्घाटन की विधिवत घोषणा की और अपने मार्गदर्शन में सारगर्भित पौराणिक कथा के माध्यम से दिशा निर्देश दिया और यहां के संस्कार अनुशासन की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। साथ ही साइबर जागरुकता संदेश भी दिया।
आयोजित खेल महोत्सव में अभी तक शिशु वर्ग लंबी कूद मैं प्रथम अमन सोरेन नाग सदन, द्वित्तीय रंजीत मुर्मू पृथ्वी सदन, तृतीय विकास राय नाग सदन, बहन प्रथम नव्या कुमारी नाग सदन, द्वित्तीय सुमा कुमारी त्रिशूल सदन, तृतीय सुभद्रा हासदा त्रिशूल सदन, बाल वर्ग लंबी कूद प्रथम भैया उमेश मरांडी त्रिशूल सदन, द्वितीय सुशील महतो नाग सदन, तृतीय संजित हेम्ब्रम नाग सदन आदि को क्रमशः स्वर्ण,रजत, कांस्य पदक अभिभावक प्रतिनिधि शांति मुर्मू द्वारा दिलाया गया। समाचार लिखे जाने तक खेल निरंतर चल रहा है। वॉलीबॉल भैया बहन ने मिलकर खेला जिसमें विजेता सदन त्रिशूल और उप विजेता सदन पृथ्वी हुई। भैया – बहन जोश के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं।