Short News
स्वरूप सरस्वती आवासीय सह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर ,टुंडी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पखवाड़ा का आयोजन
- टुंडी
स्वरूप सरस्वती आवासीय सिंह दिवसीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में विद्या मंदिर शिशु बाल किशोर भारती के भैया बहनों ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस एवं करमा पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गौरतलब है कि इस विद्या मंदिर के अध्यांरत सभी भैया बहनों से हिंदी दिवस पर उद्बोधन एवं निबंध प्रतियोगिता मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस तरह से आयोजन में शिशु विद्या मंदिर के आचार्य – आचार्या प्रधानाचार्य द्वारा सभी भैया बहनों को आशीर्वचन से सुशोभित किया गया. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि हिंदी दिवस एक भाषा नहीं अपितु यह हमारी संस्कृत सभ्यता और वैचारिक धारा की संवाहिका है । हिंदी की सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति की क्षमता और क्षमता और उसका साहित्यिक वैभव विश्व में अद्वितीय है। इसे शिद्दत और सशक्त बनाना हमारा कर्तव्य है सती विद्या मंदिर में आवासीय बहाने करमा पर्व को बड़े ही हरसोलश के साथ विद्या मंदिर परिसर में ही सभी संसाधनों के साथ मनाया। इस क्षेत्र में स्थापित विद्या मंदिर में केवल शिक्षा संस्कृति संस्कार शारीरिक विकास ही नहीं साथ-साथ ऐतिहासिक लौकिकता को जागृत रखने का निरंतर प्रयास कार्य किया जाता है