स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन
- शाहपुरा
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई।
प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि बाल मेले का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे शिक्षाविद् पूर्व उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय, पूर्व सीबीईओ जयदेव जोशी, शंकर लाल जोशी, एसीबीओ भंवरलाल बलाई, विद्यालय प्रबंध समिति के सोमेश्वर व्यास ने किया।
मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पेय पदार्थ, फल, चाय, कॉफी, आइसक्रीम, चॉकलेट, स्वीट कॉर्न, लस्सी, मसाला छाछ, पानीपुरी, भेलपुरी, फ्रेंच फ्राइज जैसे विभिन्न व्यंजनों का शाहपुरा नगर के सरकारी- गैर सरकारी विद्यालय एवं स्थानीय विद्यालय के भैया बहनों, अभिभावको ने लुफ्त उठाया। मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।
मेले में सुंदर रंगोली, मेहंदी, जादू, मोमबत्ती प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। विद्यालय में चार हाउस वेदांत, नरेंद्र, रामकृष्ण और विवेकानंद के अनुसार प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें सर्वाधिक लाभांश प्राप्त करने वाले हाउस को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के राजेश धाकड़, मनोज कुमावत, आसिफ पिनारा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, उमेश कुमार जागेटिया, लोकेश चौधरी, धर्मेंद्र जारोटिया, प्रकाश धोबी, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, रवि कुमार मीणा, धनंजय सुखवाल, सुधा चौहान, ललिता धाकड़, रत्ना टेलर, ज्योति रावत, सोनम लड्ढा उपस्थित रहे।