बड़ी खबरभीलवाड़ा न्यूज

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में नि:शुल्क बाँटी कपड़े की थैलियां

  • 8 दिसंबर 2024

  • भीलवाड़ा पेसवानी

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सहयोग से दिनांक 8/12/2024 रविवार को कपड़े से बनी थैलियां बाँटने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस निःशुल्क सेवा में मुस्कान फाउंडेशन की टीम “टीम मुस्कान “ द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

 

स्वामी जी का मानना है कि हम सभी को प्राणियों के प्रति संवेदनशील होना अति आवश्यक है। वर्तमान समय के गौवंश प्लास्टिक की थैलियों को खाद्य सामग्री के साथ खा लेता है, जिससे हम पाप के भागी बनते हैं, मवेशी व अन्य पशु सड़क पर से वस्तुऐं खाते हैं।

प्लास्टिक से बनी थैलियां गौवंश तथा अन्य जीवों के लिए कितनी घातक हो सकती है, हम सोच भी नहीं सकते। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अनजाने में हो रही गौ हत्या एवं अन्य प्राणियों की हत्या के दोष से बचें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

इस अवसर पर लगभग 1100 से अधिक थैलियों का नि:शुल्क वितरण सेवा हरि शेवा धाम से शुरू किया गया। तत्पश्चात आश्रम एवं मुस्कान टीम के द्वारा स्टेशन चौराया, सूचना केंद्र सहित अन्य स्थानों पर भी कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।

जरूरतमंद परिवार की महिलाओं से इन कपड़े की थैलियां को बनवा कर उन्हे रोजगार उपलब्ध करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, बालक मिहिर, ट्रस्ट के हीरालाल गुरनानी, पुरषोत्तम परियानी, गोपाल नानकानी, कन्हैया मोरयानी, मुस्कान टीम के जय गुरनानी, अमित वर्मा, दीपक केशवानी, पुनीत भावनानी, संदीप लुधानी, कन्हैया जगत्यानी, गुरप्रीत खनूजा, दीपक मेहता, पवन गंगल, कमल मोरदानी, महेश नावानी, हरीश डोडवानी, देवीदास गेहानी, सनी खत्री, गौभक्त किशोर लखवानी, मनीष सबदानी, विधायक कार्यालय टीम से बाबूलाल टांक, दिनेश सुथार, पंकज आडवाणी सहित हँसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button