हुरडा बराली नाडी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत मृतकों में दो सगे भाई, गांव में छाया मातम
- बनेड़ा
हुरडा में आंगूचा रोड स्थित अंबेडकर भवन के पीछे क्रिकेट खेलने गये।
बच्चे पास ही स्थित बराली में नहाने के लिए चलें गये जहां नाड़ी में उतरे तीन बच्चो की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतको में दो सगे भाई शामिल है। बच्चो के डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का जमावड़ा लग गया।
मौके पर गुलाबपुरा थाना अधिकारी पूरणमल मीणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पूर्व सरपंच कैलाश जाट, गजराज जाट, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़ भी पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में डूबे बच्चो के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शवों को गुलाबपुरा चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया गया। जहां उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
उधर बच्चों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव वाले परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए इनकी हुई मौत
तालाब में डूबने से प्रिंस , खटीक (14), लोकेन्द्र सिंह, भाटी (15) और हेमेन्द्र सिंह, भाटी (17) की मौत हो गई। हेमेंद्र व लोकेंद्र दोनों सगे भाई थे । तीन बच्चो की दुःखद मौत से ग्राम में शोक की लहर छा गई।
Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative. I am gonna watch out for brussels. I will be grateful if you continue this in future. A lot of people will be benefited from your writing. Cheers!