एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय फालना के एनएसएस सवयंसेवको का प्रधानमंत्री युवा कौशल विकास के तहत एक माह के SLEEP प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन पुलिस थाना, फालना में महाविद्यालय प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा पुलिस वृताधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़, SI अमराराम मीणा, साइबर क्राइम एक्सपार्ट प्रकाश चौधरी का साफा एवं माल्यार्पण करते हुए आभार जताया गया।
वृताधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस एक माह के प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को सीआरपीसी, आईपीसी, यातायात नियम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी एवं उनकी विभिन्न धाराओं से अवगत कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गौतम शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के जीवन में एक मील का पत्थर साबित होगा इससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर होंगे।
NSS प्रभारी डॉ मगन सोलंकी ने एक महीने की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ ललित परमार ने पुलिस थाना फालना के अधिकारीयों एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बाली के सेवाड़ी में कार सेवकों का हुआ सम्मान
श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन अयोध्या में कार सेवा में भाग लेने वाले सेवाडी गांव के कार सेवक दिनेश वैष्णव, रमेश परिहार, नन्द किशोर सैन का कार सेवक सम्मान समिति बाली से आए अभिनन्दन पत्र व राम मंदिर की तस्वीर भेट कर बहुमान किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मूलाराम गहलोत, लक्ष्मण पालीवाल, गोरधन सिंह राव, महेन्द्र जोशी, चम्पालाल सोनी,अमरसिंह चौहान, सालूराम आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े पंचायतीराज एव ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भोपाजी का किया स्वागत
I was just searching for this info for some time. After six hours of continuous Googleing, finally I got it in your site. I wonder what is the lack of Google strategy that don’t rank this kind of informative web sites in top of the list. Generally the top web sites are full of garbage.