10 वें एशिया प्रशांत बधिर खेलों में भारत को 55 पदक मिलने पर पाली के बधिरों ने खुशी जाहिर की
@ घेवरचन्द आर्य पाली
- पाली बुधवार 11 दिसंबर।
कुआलालंपुर में 10 वें एशिया प्रशांत बधिर खेल 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं खेलमंत्री मनसुख माडवियां ने भारतीय दल को बधाई दी। और कहा कि हमारे देश के प्रतिभाशाली (दिव्यांग) खिलाड़ियों ने देश का मान बहुत बढ़ाया है।
ज्ञातव्य रहे की कुआलालंपुर में आयोजित 10 वें एशिया प्रशांत बधिर खेल 2024 में भारत के 68 सदस्यीय दल ने भाग लिया जिसमें आठ स्वर्ण 18 रजत और 29 कांस्य पदक जीतकर 21 देशों के बीच पांचवां स्थान हासिल किया। यह 1984 में शुरू हुए इन खेलों में देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एशिया प्रशांत बधिर खेलों का आयोजन हर चार साल में होता है।
दिव्यांग सेवा समिति पाली जो कि बधिरों द्वारा संचालित है कि और से एशिया प्रशांत बधिर खेल संघ को ईमेल और ट्विटर पर भारतीय टीम द्वारा शानदार प्रर्दशन करने पर बधाई प्रेषित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई हैं। ईमेल पर हस्ताक्षर करने वालों में अध्यक्ष मुकेश जांगलवा, मंत्री घेवरचन्द आर्य (डींफ) कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन (डींफ) रोहट ब्लाक अध्यक्ष बीजाराम पटेल सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा आदि पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।