News

11 वां मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व प्रशासनिक भवन का लोकार्पण व कमरों का भूमि पूजन रानी के वरकाणा में

  • पाली


रानी उपखण्ड क्षेत्र के वरकाणा गाँव में रानी तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा, रानी का 11 वां प्रतिभा सम्मान सम्मारोह रविवार को होगा।


संस्थान के सचिव वालाराम पारंगी व प्रचार मंत्री अशोक कड़ेला ने बताया की समारोह में 121 प्रतिभाए सम्मानित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सासंद नीरज डाँगी व मुन्नालाल मेन्शन, ढारिया, अध्यक्षता डॉ दिनेशराय सापेला (अतरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही) मुख्य वक्ता भंवर मेघवंशी होंगे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भामाशाह मुन्नालाल मेंशन परिवार के द्वारा बनवाये गये नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण पूज्य सर्वदर्शन स्वामी व पूज्य परममुनी स्वामी ( बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर ) के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।

Advertising for Advertise Space

इसके पश्चात् भामाशाहो के द्वारा बनवाये जा रहे कमरों के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जायेगा। इसके बाद समारोह में समाज के प्रतिभाओं व भामाशाहों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह देकर नवाजा जायेगा। जिसकी तैयारियों को लेकर आकर्षक टेंट तोरण, नवनिर्मित भवन को आकर्षक रोशनी से सजा कर तैयारियां पूर्ण कर ली गई गई है।

वरकाणा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारीयों में लगा टेंट व नव निर्मित प्रशासनिक भवन
वरकाणा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारीयों में लगा टेंट व नव निर्मित प्रशासनिक भवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button