11 वर्षीय छात्र छात्रा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन
गौतम सुराणा कंवलियास
पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के ग्राम जालमपुरा में प्राथमिक विद्यालय 11 वर्षिय व्रत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, नगर कांग्रेस कमेटी गुलाबपुरा अध्यक्ष मधुसूदन पारीक की अध्यक्षता में समापन हुआ।
प्रधानाचार्य राजश्री ने सभी अतिथियों व भामाशाहो का स्वागत सम्मान करते हुए बताएं कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों में भाग लिया जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम जालमपुरा एवं द्वितीय फलामादा रही एवं छात्रा वर्ग में प्रथम बड़ला एवं द्वितीय केंद्र दांतडा की लक्ष्मीपुरा रही।14 वर्षिय छात्र वर्ग में तीन खिलाडी एवं 17 वर्षिय छात्र वर्ग में एक खिलाड़ी का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
कार्यक्रम में पधारे मेहमानों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों एवं निर्णायको को स्मृति चिन्ह व प्रसस्ति पत्र प्रदान किये। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी व ग्राम एवं विद्यालय में मूलभूत विकास कार्यों के लिए आस्वस्त किया। कांग्रेस नेता पारीक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया खिलाड़ी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जीवन में सफल हो सकता है।
पंचायत समिति सदस्य देवासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेहमानों का आत्मीय अभिनंदन एवं प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का आत्मीय आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल बैरवा पूर्व सरपंच सुखदेव जाट, कनिष्क सहायक गोविंदराम जाट, विभागीय तकनीकी सलाहकार माणकचंद मेवाड़ा नारायण जाट, देवीलाल पारीक विक्रम सेन आदि मौजूद रहे।
I’ve learn a few just right stuff here. Certainly price bookmarking for revisiting. I surprise how so much attempt you set to make the sort of great informative website.
pq118a9989815489c24b81b160782015890ed2085epq