National Newsउत्तर प्रदेश

कानपुर के पत्रकारों द्वारा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के बैनर तले समाचार पत्रों व पत्रकारों की सुरक्षा हेतू प्रधानमन्त्री से की गई 11 सूत्रीय मांग

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट

जहां एक ओर पत्रकार देश से लेकर प्रदेश तक, जिले से लेकर गांव तक, शहर से लेकर कस्बे तक, जनता से लेकर सरकार तक, नेता से लेकर अभिनेता तक, पीड़ित से लेकर दबंग तक निष्पक्ष, निर्भीक होकर सबकी आवाज बनकर उन्हे हर ओर से न्याय दिलाने हेतू अपनी खबरों के माध्यम से जान की बाजी लगा देते हैं जहां सरकार भी कोई काम करने से पूर्व मीडिया कर्मियों को याद करती है वहीं काम निकलने के बाद शासन प्रशासन मीडिया का ध्यान क्यों नहीं रखता है, पत्रकार भी एक इंसान हैं उसका भी एक परिवार है इसलिए सरकार को चाहिए कि पत्रकारों की सुविधाओं की ओर भी ध्यान केन्द्रित करे।

WhatsApp Image 2024 07 19 at 23.51.35

आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा समाचार पत्रों व पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानपुर के कुछ पत्रकारों द्वारा मंडलायुक्त कानपुर मण्डल के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रुप से समाचार पत्र-पत्रिकाओं के प्रिंट में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियों को जीएसटी मुक्त करने, प्रेस सेवा पोर्टल पर जो प्रोफाइल अखबार की प्रिंट लाइन के अनुसार बनाने व प्रेस एनुअल रिटर्न फाइल करने की तिथि को बढ़ाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे से मिलने वाली सुविधाओं को पुनः बहाल करने, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञापन नीति दरों की समीक्षा करने व कम से कम वार्षिक 20 विज्ञापन प्रदान करने, अखबार मालिक व संपादकों तथा क्षेत्रीय पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट देने, सूचना विभाग द्वारा समाचार प्रकाशकों के पहचान पत्र जारी किए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने व सभी मीडिया कर्मियों का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सुरक्षा पॉलिसी लागू करने, खबर प्रकाशन को आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे पंजीकृत न करने तथा लगे फर्जी मुकदमें वापस लिए जाने, सभी शासन प्रशासन कार्यालयों में पत्रकारों द्वारा सूचना मांगने पर सम्मानपूर्वक सही जानकारी प्रदान करने जैसी प्रमुख मांगे रखी गई.

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

ज्ञापन के समय नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल मंत्री पप्पू यादव, कानपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, विष्णु ठाकुर, मुकेश विश्वकर्मा, राहुल निषाद, सुधीर भारद्वाज सहित कई पत्रकार रहे उपस्थित।

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button