कंवलियास में 12वी बोर्ड टॉपर परीक्षार्थियों का विद्यालय में किया सम्मान
- कंवलियास
सीनियर विद्यालय 12वीं कला वर्ग के परिणाम में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह राम प्रसाद कुमावत ने की विशिष्ट अतिथि एसडीएमसी सदस्य गौतम सुराणा भगवत सिंह राठौड़ एसएमसी अध्यक्ष लीला योगी थे।
कक्षा में प्रथम स्थान धर्मराज मेघवंशी दूसरा स्थान राधिका दाधीच और तीसरा स्थान पूजा योगी ने प्राप्त किया साथ ही अच्छे अंकों से सफल हुए सभी छात्रों का भी अभिनंदन किया गया कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिश्रीलाल खारोल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ केरियर के बारे में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गोपाल लाल भील ने किया।
व्याख्याता दिनेश व्यास, सुनीता योगी द्वारा द्वारा सभी अतिथियों का और विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया अतिथियों द्वारा उदबोधन प्रदान किए और विद्यालय और गुरुजन और ग्राम का नाम रोशन करने की बात कही इस दौरान मीना पुरोहित, श्रीराम सेन, बद्री नाथ रावल संजय जोशी परसराम गुर्जर आदि मौजूद थे।