VIDHYA BHARATI NEWSSCHOOL
14 वर्ष राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता पीलीबंगा में खेलेगी विदिशा और अविका – रावल
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक, खुडाला फालना प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने बताया की 68 वी पाली जिला स्तरीय 14/17/19 वर्ष शतरंज प्रतियोगिता 8 से 12 सितंबर तक वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल सुमेरपुर में आयोजित हुई।
जिसमें 14 वर्ष शतरंज प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना प्रथम स्थान पर रहा साथ ही बहिन विदिशा और अविका का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
इस निमित सभी खिलाड़ियों का वंदना सभा में पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। दल प्रभारी गणपत कुमार व निकिता शर्मा ने बताया की राज्य स्तर की शतरंज प्रतियोगिता पीलीबंगा में आयोजित होगी।