“राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति” के बैनर तले 11 सूत्री मांगों युक्त ज्ञापन उपखंड अधिकारी देसूरी को सौपा
“राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति” के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर युक्त उपखंड अधिकारी देसूरी को ज्ञापन सौपा
आज पाली जिला में गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शाखा देसूरी पाली के द्वारा “राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति” के बैनर तले नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड महोदया देसूरी को ज्ञापन दिया गया जिसमें देसूरी की नर्सिंग अधिकारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं को उपखंड अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार और को अपनी मांगों को मनवाने के लिए गांधीवादी तरीके से ज्ञापन देकर अवगत कराया साथ ही आगे की रणनीति तैयार की गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह नारायण लाल तंवर शैलेंद्र सिंह पेमाराम सुथार पुष्पा चौधरी भूमिका पुष्पा पालीवाल अर्जुन परिहार खेमराज मीणा मनोहर जोशी राजू तोहिद आदि अनेक नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया साथ ही आगामी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया और सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के निर्देश अनुसार समय-समय पर होने वाले प्रोग्राम की आगे की रूपरेखा बनाई।
यह भी पढ़े – कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे कई कांग्रेस नेता
राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ