Crime NewsNewsशाहपुरा न्यूज

15 लाख रूपये की अवैध अफीम सहित दो गिरफतार

शाहपुरा, पेसवानी

लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु रमेश तिवाडी वृताधिकारी वृत शाहपुरा के सुपरविजन मे की गई नाकेबंदी में 15 ला ख रुपए कीमत की अवैध अफीम जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है फुलिया कला थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में अफीम सहित एक बाइक को भी जप्त किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार कावंट, चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन मे पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु रमेश तिवाडी वृताधिकारी वृत शाहपुरा के सुपरविजन मे थानाधिकारी देवराज सिह मय जाब्ता व डीएसटी प्रभारी गोपाल मय जाब्ता द्वारा अरवड चोकी के सामने नाकाबंदी की कार्यवाही की गई।

शाहपुर पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी ने बताया कि देवराज सिह थानाधिकारी थाना फुलियाकला मय जाब्ता के अरवड चौकी के सामने पहुंच कर नाकाबंदी कर रहे थे। दौराने नाकाबंदी आने जाने वाहनों को चैक कर रहे थे दोराने नाकाबंदी एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस कम्पनी रजि० नम्बर आरजे 09 क्यूएस 1649 पर दो व्यक्ति शाहपुरा पनोतिया की तरफ से आते हुये दिखाई दिये जिनमे से पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ मे एक कपडे का थेला था जो नाकाबंदी में बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर नजरें चुराकर वापिस मोटरसाईकिल घुमाकर शाहपुरा पनोतिया की तरफ घुमाने की कोषिष करने लगे। जिनको जाप्ते की मदद से रोक कर नाम पता पुछा तो दोनो घबरा गये व इधर उधर झांकने लग गये। जिसे पुनः तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम राहुल पुत्र नारायण लाल बन्जारा उम्र 25 साल निवासी गुन्दा रेल पुलिस थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ राज० व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रायसिंह पुत्र गब्बा बन्जारा उम्र 38 साल निवासी गुन्दा रेल पुलिस थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ राज० होना पाया गया जिनके द्वारा अवैध अफीम 3 किलो 440 ग्राम पाया जाने पर प्रकरण संख्या 83/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान बच्छराज उनि थानाधिकारी रायला जिला शाहपुरा के जिम्मे किया गया।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button