18 अक्टूबर से 20 तक अजमेर में आयोजित होगा भव्य ऋषि मेला (आर्यों का महाकुंभ), पाली से जाएगा आर्यों का जत्था

- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
महर्षि दयानन्द जन्म शताब्दी के 200 वे वर्ष के अवसर पर महर्षि दयानन्द जी महाराज की उतराधिकारी परोपकारीणी सभा द्वारा त्रिदिवसीय विशाल ऋषि मेला (महाकुंभ) 18 से 20 अक्टूबर तक अजमेर के ऋषि उधान में आयोजित हो रहा है ।
जिसमें भाग लेने के लिए 19 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे पाली से आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार के नैतृत्व में आर्य समाज एवं आर्य वीरों का एक जत्था आर्य आर्य वीर दल लाखोटिया रोड से अजमेर के लिए रवाना होगा।
आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि 18 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गुजरात आचार्य देवव्रत और विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी होंगे। दुसरे दिवस 19 अक्टूबर को 2:30 बजे आर्य समाज और सोशल मीडिया सत्र आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजस्थान हरिभाऊ बागडे और विशिष्ट अतिथि सुचना आयुक्त हरियाणा डा. कुलबीर छिकारा, सम्बोधित करेंगे।
इस विशाल महाकुंभ में देश के कौने कौने से राजनेता, आर्य नेता, आर्य जगत के विख्यात, संन्यासी, विद्वान, विदूषी और वानप्रस्थी शिरकत करेंगे। इसके अलावा सार्वदेशिक सभा दिल्ली, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, देश विदेश के सभी आर्य समाज, आर्य समाज के गुरूकुल, कन्या गुरूकुल, डी ए वी कालेज सहित समाज द्वारा संचालित स्कूल भाग लेंगे। एक अनुमान के अनुसार देश विदेश से लाखों दयानन्द भक्त इस महाकुंभ में भागीदार बनकर ऋषिवर दयानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।
इसको लेकर मंगलवार को आर्य समाज पाली में एक बैठक संरक्षक धनराज आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया। अजमेर में यह जत्था आर्य समाज के महाकुंभ में चतुर्वेद परायण महायज्ञ, शोभायात्रा और विभिन्न प्रकल्पों में भाग लेकर नवीन जोश और उत्साह के साथ 20 अक्टूबर को रात्रि वापस पाली लोट आयेगा।
Hi there! This post couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!