अफजलगढ़ नेशनल हाइवे पर रायपुरी बार्डर के नजदीक 2 कैंटर गाड़ी आमने सामने टकराई
देवेश पाण्डेय
अफजलगढ़ नेशनल हाइवे पर दो कैंटर गाडियां आमने-सामने से टकरा गई जिसमे चार लोग घायल हो गए घायलों को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां नाजुक हालत के चलते तीन को हायर सेंटर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीस पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी पीलीभीत तथा शाहिद पुत्र गफूर खां निवासी हल्द्वानी कोटद्वार से हल्द्वानी जा रहे थे जैसे ही वह रेहड़ थाने के गांव रायपुरी के समीप पहुंचे चालक को नींद की झपकी आ गई उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी कैंटर गाड़ी से टकरा गई। जिसमें नगीना निवासी मनोज पुत्र मनोहर सिंह व शाकिर सवार थे जो बनारस से नगीना जा रहे थे दुर्घटना में चारो लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही सी ओ अफ़ज़लगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी तथा प्रभारी निरीक्षक रेहड़ धीरज सिंह सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे तथा एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने मनोज, शाकिर व शाहिद की गम्भीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया।घटना में दोनो गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Hi my friend! I want to say that this article is amazing, great written and come with almost all important infos. I would like to see extra posts like this .
Rattling clear web site, regards for this post.