मेघवाल समाज का 8th प्रतिभा सम्मान समारोह 31 को कोलर में, घर घर बंट रहे हैं निमंत्रण पत्र
देसूरी। पाली जिले के देसूरी उपखंड़ में स्थित कोलर ग्राम के नया गांव रोड़ पर 31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित हो रहे मेघवाल समाज के अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए देसूरी ब्लॉक में मेघवाल समाज के डोर टू डोर पांच हजार निमंत्रण वितरित हो रहे हैं।
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की देसूरी शाखा के बैनर तले
संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा ने बताया कि संस्थान सरंक्षक पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस समारोह का मुख्य आतिथ्य चर्चित लेखक भंवर मेघवंशी, मुख्य वक्ता शिक्षाविद शिव बोधि, विशिष्ठ आतिथ्य एडीएम दिनेश राय सापेला, कंचन आईएएस एकेडमी गांधीधाम की निदेशक कंचन सरियाला व संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रतापराम गोयल करेंगे।
घर घर वितरित हो रही हैं पांच हजार निमंत्रण पत्रिकाएं
देसूरी ब्लॉक के सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र सहित 80 गांवों में मेघवाल समाज के घर घर जाकर 5 हजार पत्रिका वितरित की जा रही हैं। संस्थान का क्षेत्र में पूरा नेटवर्क बना हुआ हैं। इसके तहत सादड़ी पालिका सहित 24 ग्राम पंचायतों के प्रभारी इस काम को बखूबी कर रहे हैं। प्रचार- प्रसार के लिए क्षेत्र में 100 से अधिक बैनर व होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। समारोह स्थल पर पांच हजार लोगों के बैठने के हिसाब से ही विशाल शामियाना व कुर्सियां लगाई जा रही हैं और पार्किंग व्यवस्था की गई हैं।
कार्यक्रम की पुख्ता मॉनिटरिंग
समारोह समिति के संयोजक भंवरलाल पंवार व सह संयोजक बस्तीमल सोनल संस्थान के पदाधिकारी इस काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गैर राजनीतिक विशिष्ठ व्यक्तियों को बनाया जाता हैं अतिथि’ संस्थान के आयोजन किसी तरह की राजनीति के शिकार न हो। इसलिए समारोह के अतिथि के रूप में गैर राजनीतिक विशिष्ठ व्यक्तियों को ही निमंत्रित किया जाता हैं। निमंत्रण के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों, प्रेरकों व प्रबुद्व विचारकों के नाम पर गौर किया जाता हैं। यह ही वजह हैं कि संस्थान के कार्यक्रम निर्विवाद होते हैं और समारोह में हर वर्ष हजारों लोग उमड़ते हैं।
भोजन की व्यवस्था करने वाले गांव में होता है आयोजन
प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए संस्थान ने एक आधार तय कर रखा हैं। जिस गांव का समाज या कुछ व्यक्तियों का समूह अथवा एक व्यक्ति भोजन व्यवस्था की घोषणा करता हैं। उस गांव में अगला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होता हैं। इस आधार के चलते आयोजन स्थल कोई लेकर कोई विवाद नही होता हैं और आर्थिक सहयोग भी मिल जाता हैं। अब तक सादड़ी, घाणेराव, देसूरी, कोट सोलंकियान, नाड़ोल, ढालोप व नारलाई में इसी आधार पर क्रमशः आयोजन हो चुके हैं । इस बार कोलर में आयोजित समारोह में भोजन व्यवस्था शिक्षक भंवरलाल पंवार व उनके पिता गीगाराम पंवार कर रहे हैं।
सफलता में जुटे हुए हैं पदाधिकारी- कार्यकर्ता
सातवें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों में संस्थान के सरंक्षक पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पाल सिंह, जिला सचिव नारायणलाल तंवर, जिला प्रतिनिधि रमेश भाटी, देसूरी शाखा के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा घाणेराव, सलाहकार टीकमराम भाटी, मांगीलाल गहलोत, भानाराम मोबारसा, हरीश देवपाल, मेघाराम सुमन, भगाराम दहिया, तुलसीराम बोस, नारायणलाल तंवर, ताराचन्द हिंगड, प्रवीण सोलंकी, चुन्नीलाल सोलंकी, चुन्नीलाल लौगेंशा,डॉ.ललित राठौड़, सचिव भूराराम मोबारसा राजपुरा, कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़ डायलाना कलां, सहसचिव नेनाराम सोलंकी देसूरी, सहकोषाध्यक्ष पंकज मकवाणा डायलाना कलां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मोबारसा नारलाई, उपाध्यक्ष प्रेम भटनागर नाड़ोल, मूलाराम परमार आना, तुलसाराम बोगरेचा अटाटिया, छोगाराम बड़ौद, लिखमाराम चौहान नया गांव, संगठन मंत्री नारायण मोबारसा, कार्यालय सचिव ढलाराम राठौड़ नाडोल, प्रवक्ता मोहन भटनागर नाड़ोल, घीसाराम भुंगरिया ढालोप, भरत लोंगेशा घाणेराव, प्रचार मंत्री छोगाराम दादाई, लखमाराम गुडा जाटान, ताराचन्द माधव सादडी, छगन दहिया गुडा आसकरण, दिव्येश माधव नारलाई, विधि सलाहकार श्रीपाल मेघवाल, विनोद मेघवाल, रतन भटनागर, नेनाराम उंदरथल, रमेश कोलर, भरत सोलंकी, निशा डांगी, महिला प्रतिनिधि सुशीला गौड़, भारती मेघवाल नारलाई, मनीषा भटनागर नाडोल, पुष्पा बोस सोनाणा, गुडिया परमार काणा, संतोष मेघवाल कोट सोलंकियान, सुशीला बाफना, कुसुम कुंदरेशा ढालोप, सावित्री मेघवाल सादडी, गीता माधव माण्डीगढ,डॉ.पूजा रिण्डर सादडी, डाली सोलंकी सादडी, मंजूला हिंगड सादडी, मीना गौड़ देसूरी, मनीषा लोंगेशा, भावना मेघवाल सहित सभी स्थाई प्रतिनिधि व ग्राम प्रभारी जुटे हुए हैं और आयोजन को लेकर समाज में जोरदार उत्साह हैं।
140 प्रतिभाएं होगी सम्मानित
समारोह में कुल 140 प्रतिभाएं सम्मानित होगी। प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, दुपट्टा, फ़ाइल फोल्ड, पेन भेंट किए जाएंगे। वही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 11 प्रतिभाओं को गोल्ड कोटेड व 21 सिल्वर मैडल दिए जाएंगे। वहीं, वरीयता प्राप्त प्रतिभाओं को टेबलेट व विशेष प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
बैठक में ग्राम प्रभारियों को निमंत्रण पत्र वितरण की दी जिम्मेदारी
यहां देसूरी के अम्बेडकर भवन के समीप आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने ग्राम प्रभारियों को ग्रामवार व मोहल्लावार घरों की संख्या के अनुरूप प्रतिभा सम्मान समारोह के निमंत्रण पत्र सौपकर उन्हें डोर टू डोर निमंत्रण पत्र वितरित कर पूरे परिवार को समारोह में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी। यहां तक प्रवासियों के बंद घरों में भी निमंत्रण पत्र खिसकाने का भी आग्रह किया। ताकि कोई भी बुलावे से वंचित नही रहे। जिसके बाद घर घर निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य उत्साह पूर्वक किया जा रहा हैं।
2 Comments