21वी सदी की शिक्षा में सूचना कौशलों की महत्वपूर्ण भूमिका – माली
- सादड़ी 19अक्टूबर।
21वीं सदी ज्ञान की सदी है, परिवर्तन की सदी है, नवाचारों की सदी है।21वीं सदी की शिक्षा में सूचना कौशलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित पीएम श्री योजना अंतर्गत 21वीं सदी की शिक्षा और सूचना कौशल विषयक व्याख्यान में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि विद्यार्थियों में सूचना कौशलों का विकास हो अतः बालकेंद्रित शिक्षा को अपनाते हुए गतिविधियों के माध्यम से सीखने के अवसर देने होंगे।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल ने भी विचार व्यक्त किए।
मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर कविता कंवर मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि पीएमश्री योजना अंतर्गत 21वीं सदी की शिक्षा और सूचना कौशल की जानकारी दी जानी है।