News

21 जनपदो के करीब 721 गांव बाढ़ की चपेट में,शाहजहांपुर पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बरसात और नदियों में छोड़ा गया पानी प्रदेश के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। प्रदेश के 21 जनपदो के करीब 721 गांव बाढ़ की चपेट में है। जिसमे शाहजहांपुर जिला भी शामिल है। जिले की जलालाबाद और कलान तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए है तथा लोग राहत शिवरो अथाव उचित स्थानो पर शरण लिए हुए है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी बांटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलान तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर में स्थित शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज पर बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत सामग्री बांटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा बाढ़ पीड़ितों सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश के 21 जनपदो के करीब 721 गांव बाढ़ की चपेट में है प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद व राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। राहत सामग्री में दस किलो चावल, दस किलो आटा, पांच किलो आलू, पांच किलो चना, दालें आदि शामिल है। इसके साथ ही तेल, चीनी समेत कई अन्य खाने-पीने की चीजें लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है।मवेशियों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है। सर्प दंश से होने वाली जनहानि की घटनाओ को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई है उन्होंने कहा की जनहानि होने पर पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से राहत राशि, पशुहानि होने पर मुआवजा उपलब्ध कराने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने पर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया आवास उपलब्ध कराने,आंशिक रूप से मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मीडिया गैलरी में रखे एक कूलर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कूलर से धुआं निकलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन दमकल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से कूलर में लगी आग पर काबू पाया। उसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. सोर्स – सत्यमेव हिंदी न्यूज

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW HTML, CSS AND LEARN JAVASCRIPT, PYTHON. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button