politicsभीलवाड़ा न्यूज
21 सिंधी युवाओ ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा
भीलवाड़ा 7 अप्रेल
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी के आशीर्वाद से एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा व सयोंजक अनिल जैन नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक भाजपा नेता विनोद झुरानी मंडल उपाध्यक्ष मनीष सबदानी पार्षद किशोर सोनी के द्वारा ईश्वर आसनानी महेश दरयानी दिनेश साधवानी दीपक सबनानी हेमंत गुरनानी अजय वेशनानी राजकुमार पेशवानी अनिल राजानी किशोर लोंगवानी दिलीप मामनानी मनोहर तिलोकांनी राजकुमार खुशलानी विजय गुरनानी महेश मोरयानी ऋषि रामचंदानी हेमंत वच्छानी देवीदास गेहानी भगवानदास लालवानी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई है.
यह भी पढ़े जीनगर समाजः देवर भाभी में रंग तेरस पर खेली अनूठी कोड़ामार होली, 200 साल की है परंपरा, कड़ाही में भरा रंग, पुरुषों पर महिलाओं ने जमकर बरसाए कोड़े