NewsFestivalराजस्थान

21 व 22 दिसंबर को होगा रणकपुर जवाई बांध महोत्सवः लोक सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन, देश-विदेश के पर्यटक होंगे शामिल

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite
  • बाली 

मारवाड़-गोडवाड़ के सांस्कृतिक वैभव को विश्व पटल पर उद्घाटित करने की मंशा से मनाया जाने वाला रणकपुर जवाई बांध महोत्सव 21 व 22 दिसंबर को धूमधाम से आयोजित होगा। इसमें दो दिन तक उमंग और उल्लास के रंग बिखरेंगे। देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग उत्साह से भाग लेंगे।

जिला प्रशासन पाली और पर्यटन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए 21 एवं 22 दिसंबर को रणकपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 दिसम्बर को जीप सफारी, वन क्षेत्र रणकपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पतंग उडाना और डीआईसी द्वारा हस्त शिल्प प्रदर्शनी आयोजित होगी साथ ही हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन नगरपालिका सादड़ी द्वारा होटल माना के निकट हेलीपैड़ ग्राउंड पर सुबह 10 से शाम 4 तक आयोजित होंगे।

रणकपुर जैन मंदिर में शाम 5 बजे दीपोत्सव एवं सूर्य मंदिर रणकपुर में शाम 7 से रात 9 बजे तक लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसी प्रकार 22 दिसम्बर को भी पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हॉट एयर बैलूरिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक एवं विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताएं जैसे पकड़ी बांधना, रस्साकशी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड, मूंछ, चम्मच नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि का आयोजन होटल माना के पास हेलीपैड मैदान में सुबह 11 से दोपहर एक बजे आयोजित होगा।

Advertising for Advertise Space

इसी प्रकार हॉर्स इंडिया द्वारा हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड़ सादड़ी में दोपहर 2 से शाम 4 बजे घोड़ा व ऊट शो का आयोजन होगा। इसके पश्चात रात्रि में सूर्य मंदिर रणकपुर में शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक स्वराज बैंड द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button