News

27 मार्च को आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के नेतृत्व मुम्बई जायेगा आर्यों का जत्था

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष 28 व 29 मार्च पूरे होने के उपलक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के नेतृत्व में राजस्थान के आर्यों का एक जत्था 27 मार्च को मुम्बई जायेगा। यह जत्था महर्षि दयानंद सरस्वती जी द्वारा स्थापित विश्व की प्रथम आर्य समाज काकड़़वाड़ी मुम्बई तथा आर्य सात्यकि प्रतिनिधि सभा मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में नई मुंबई वासी क्षेत्र में 28 ,29 मार्च 2025 को मनाए जा रहे आर्य समाज के 150 वा वर्ष कार्यक्रम में भाग लेगा।

आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान किशनलाल आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश विदेश के कई विख्यात संन्यासी , विद्वान , राजनेता और ऋषि भक्त कार्यक्रम में पधारकर ऋषिवर दयानन्द के सिद्धांतो और शिक्षाओ को साकार करने का संकल्प व्यक्त करेंगे।

मंत्री जीव वर्धन शास्त्री ने बताया कि अपना आर्यत्व धर्म निभाने आर्य समाजों के सभी पदाधिकारी गण सदस्य गण इस कार्यक्रम की अभी से योजना बना कर 9829027481 पर सूचित करे। उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरी में आवास की व्यवस्था हेतु धर्मशाला, आर्यसमाज भवन की कमी होने के कारण नई मुंबई वासी क्षेत्र की होटल में व्यवस्था की जायेगी।

आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के कोषाध्यक्ष जयसिंह गहलोत ने बताया कि राजस्थान से मुंबई जाने के इच्छुक दो दिन का कार्यक्रम और तीन दिन मुंबई भ्रमण के कारण पांच दिन का प्रोग्राम बनावे। होटल बुकिंग और रेल्वे टिकिट बुकिंग में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान सहायता करेगी। इसके लिए आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री श्री जीव वर्धन शास्त्री, कोषाध्यक्ष श्री जयसिंह गहलोत, पुस्तकालय अध्यक्ष श्री डॉ मोक्षराज से सम्पर्क किया जा सकता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Hi, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just curious if you get a lot of spam comments? If so how do you protect against it, any plugin or anything you can recommend? I get so much lately it’s driving me crazy so any help is very much appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button