वरिष्ठ नागरिको के लिए देवदर्शन योजना, 28 जुलाई से पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू यात्रा पर हवाई जहाज से जायेगें प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक
देवस्थान विभाग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जाएगी। योजना के तहत हवाई यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु 4 हजार यात्रियों को पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू नेपाल की यात्रा कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस हवाई यात्रा को आईआरसीटीसी के जरिए करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 28 जुलाई से प्रारंभ होगी एवं 2 सितम्बर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जायेंगे।
राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 1 लाख 21 हजार से अधिक यात्रियों को देश-विदेश के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा चुकी है।