3 दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का दांतीवाड़ा में शुभारंभ
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई दांतीवाड़ा एवम मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में त्रि दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर दांतीवाड़ा में 10 मार्च से 12 मार्च दोपहर तक का आयोजन शुरू हुआ।
मंडल के नरेन्द्र परमार ने बताया की शिविर के लाभार्थी परिवार श्रीमती सोवनी बेन कांतिलालजी राजावत राठौड़ इनके परिवार से महिपाल कांतिलाल राठौड़, हरीश राठौड़, ललित राठौड़, धीरज राठौड़, विक्रम राठौड़, दर्शन राठौड़, श्रेय राठौड़ के सौजन्य से निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हर वर्ष की भांति किया गया. जिससे शिविर में आस पास के कई पशुपालक लाभान्वित हुए.
निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर की शुरुआत महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज एवम जैना आचार्य चिदानंद सूरीश्वर जी मा सा की निश्रा में हुई। चिंदानंद मा सा के मांगलिक एवम संतोष दास महाराज ने दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमृत परमार, रामकिशोर गोयल, दीपचंद मेहता, धीरज भंडारी, हनवंतसिंह का लाभार्थी परिवार के महिपाल राठौड़, हरीश राठौड़ एवम दर्शन राठौड़ ने माला एवम साफा पहनाकर स्वागत किया।
महामंडलेश्वर छोटू महाराज ने राठौड़ परिवार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की इनके द्वारा निमित रूप हर वर्ष शिविर का आयोजन दांतीवाड़ा गांव में होता रहा है। इनसे सभी को प्रेरणा लेकर जीवन में जीवदया के लिए एक कदम सभी को बढ़ाना चाइए।
पूर्व विधायक अमृत परमार ने निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजन के लाभार्थी राठौड़ परिवार की सराहना की। शिविर में अभी तक 500 पशुओं की जांच एवम उपचार एवम दवाई वितरण की गई। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ परीक्षित पुरोहित, डॉ हरी भाऊ कोरटकर, डॉ जगदीश चौधरी, डॉ हरीश सुथार एवम प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा रही। शिविर में प्रकाश कितावत, उत्तम कितावत, मदन कितावत, सुकन जैन, शंकर लुहार, लादू सिंह, कानाराम जनवा एवम गांव वासियों का सहयोग मिला।
यह भी पढ़े देवासी शिक्षा संस्थान बाली, देसूरी, रानी सुमेरपुर की नवीन कार्यकारिणी गठित