भीलवाड़ा न्यूजShort News
समिति के सहयोग से निशुल्क नेत्र रोग में 31 व दन्त रोग में 17 रोगियों को जांचा
- भीलवाड़ा
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आए 31 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई निशुल्क दंत रोग शिविर में 17 रोगियों को परामर्श दिया गया.
इस अवसर पर पीयूष सरिता देवी पचरीवाल,समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, रामनारायण शान्ता सोमानी, सुभाष गर्ग, अरुण जागेटिया, दयाशंकर शुक्ला, सत्यनारायण नुवाल,श्यामसुंदर पारीक, ने सेवाएं दी.
समिति मीडीया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित बसेर द्वारा दांतों के 17 रोगियों को परामर्श दिया 6 जुलाई को डॉ कृष्णा हेडा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी के सामने चयनित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे