Short News
32 वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार दिनांक 29-09-2024 मिच्छामी डुक्कम कार्यक्रम संपन्न हुआ
- भायंदर पश्चिम
श्री बाली जैन मित्र मंडल की 32 वीं वार्षिक साधारण सभा सुबह 10:30 बजे राजस्थान हॉल भायंदर (वेस्ट) में मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार मंत्री किरण कितावत द्वारा आयोजित।
दीपक प्रजलित कर शुभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी मातु फैंसी बाई चंपत लाल परमार परिवार ने लाभ लिया। सभी बाली निवासी मौजूद रहे।
गत सभा की कार्यवाही का वाचंन एवं अनुमोदना में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ए. परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।