Religious
4 जून को इंदौर में सूरी ऋषभ सेवा भवन का उद्घाटन

- भायंदर।
मोहनखेड़ा गुरुघाम तीर्थ डहाणू में 4 जून को सूरी ऋषभ सेवा भवन का उद्घाटन होगा।
वर्तमान में मुनि पीयूषचंद्र विजय महाराज मुंबई में धर्मकार्य पूर्ण कर डहाणू स्थित तीर्थ पहुंचे हैं और संभवतः 10 जून तक वहीं रहेंगे।मुनि रजतचंद्र विजय महाराज का विहार इंदौर की ओर हो रहा है।

उन्हीं की प्रेरणा से इंदौर में 4 जून को सेवा भवन का उद्घाटन, 400 साधमिक परिवारों को राशन वितरण, गुरुदेव ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी की पुण्यतिथि पर धर्मसभा और गुणानुवाद सभा आयोजित की जाएगी।सभी संघों और गुरुभक्तों से इस आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया गया है।














