48वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस का पोस्टर विमोचन, उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने सराहा जनसंपर्क पेशेवरों का योगदान
उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने 48वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के पोस्टर का किया विमोचन - सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त को भेंट किया पोस्टर

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को 48वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के भव्य पोस्टर का लोकार्पण किया। इस विशेष मौके पर उन्होंने देशभर के जनसंपर्क विशेषज्ञों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके कार्यों को “सूचना के युग में संवाद के सारथी” बताया।
डॉ. बैरवा ने कहा, “जनसंपर्क केवल सूचना का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की नींव है। इस दिशा में कार्यरत सभी जनसंपर्क पेशेवर समाज के प्रति एक विशेष उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।”
इस समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा को भी इस पोस्टर की एक प्रति भेंट की गई। उन्होंने इस अवसर को जनसंपर्क क्षेत्र की विकास यात्रा के एक और पड़ाव के रूप में देखा और कहा, “जनसंपर्क के माध्यम से शासन और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी बनाई जा सकती है।”
इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष वीरेंद्र पारीक, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जोशी और सचिव मनीष हूजा भी मौजूद रहे। सभी ने जनसंपर्क दिवस को जन-जागरूकता और जिम्मेदार संवाद की दिशा में एक प्रेरक अवसर बताया।
✨ विशेष बिंदु:
- 48वां राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस का आयोजन इस वर्ष नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ।
- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का जनसंपर्क पेशेवरों को “सार्वजनिक चेतना के प्रहरी” की संज्ञा।
- सूचना आयुक्त श्री सुनील शर्मा ने जनसंपर्क को “सकारात्मक संप्रेषण की धुरी” बताया।