बाली मे कल्पशीला साध्वी के 50 वर्षीय संयम जीवन निर्मित त्रिदिवसीय रत्नत्रयी महा महोत्सव
गोङवाङ की धरा बाली मे कल्पशीलाश्री साध्वी माराज साहेब के 50 वर्षीय संयम जीवन निर्मित त्रिदिवसीय रत्नत्रयी महा मोहत्सव
बाली की मेहता परीवार की कुल दिपिका कल्पशीला (कमला माराज ) के संयम जिवन के 50 वर्षीय अनुमोदनार्थ बाली मे संयम सुवर्ण चातुर्मास मे हजारो की संख्या मे गुरूभक्त बाली पधारेगे, मेहता परीवार की कुल दिपीका का ऐक ऐतिहासिक चातुर्मास होगा
7 जुलाई 2024 रवीवार को महाराणा प्रताप चोक से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ होगी प्रवेश के दिन मुंबई , कोयंबतुर, धोलवङ, मद्रास,इरोङ, थाना , सुरत वापी , भायदर ,आदी शहरो से गुरू भक्त पधारे गे जो मीठी माॅ आराधना भवन मे साध्वी भंगवत का मांगलिक प्रवचन होगा संगीत की रमझट युवा संगीतकार भायंदर का सितारा नाङोल निवासी अभिषेक परमार भायंदर भक्ती की रमझट अपने साथी कला कारो के साथ धुम मचायेगे।
तत् पश्चात संध दोपहर 12 बजे स्वामीवात्सल्य ,पंचकल्याणक पुजा महिला मंङल,संयम वस्त्र केशर छाटना होगा शाम का स्वामीवात्सल्य शाम जिनालय मे महाआरती रात्रि महाआरती अभिषेक पार भायंदर द्वारा 8/7/2024 सोमवार सुबह नवकारसी , कलपशीला श्री जी म्राज साहेब के 59 साल संयम जीवन के निमिॅत प्रव्रजया का पानेतर संगीत कार्यक्रम कमलेश जैन शिवगंज संवेदना फेनेल शाह अहमदाबाद दोपहर का स्वामीवात्सल्य दोपहर को 2बजे मेंहदी वितरण गाव सांझी होगी शाम का स्वामीवात्सल्य संध्या भक्ती कमलेश जैन 9/7/2024मंगलवार सुबह नवकारसी ,सक्रस्वत अभिषेक विधिकारक जसवाल शिवगंज दोपहर का स्वामीवात्सल्य,सामूहिक आयबिल की तपस्या,दोपहर 2बजे सामुहिक सामाईकहोगी ,शाम का स्वामीवात्सल्य संध्या भक्ती होगी।
आयोजक श्री ओसवाल श्वेताम्बर मूर्ति पुजक तपागचछ जैन संध बाली चातुर्मास मे बाली के कमला माराज साहेब ,वीणा माराज, पिंकी माराज, जिनल माराज ,इनका जन्म बाली मे हुआ था बाली कि कुल दिपिका है जिन्होने संयम लेके बाली का नाम रोशन किया है साथ मे संयम शीला माराज साहेब का चातुर्मास बाली मे हो है कमला माराज की दिक्षा ऑकावा स्कुल नंबर 3 मे हुई थी.