51 वीं जिलास्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद चयन प्रतियोगिता शुरू
भीलवाडा में दो दिवसीय 51 वीं जिलास्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद चयन प्रतियोगिता गुरूवार को स्थानीय पुलिसलाईन स्कूल में शुरू हुई.
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निजी सहायक मूलचंद बहरवानी ने बताया कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आशुतोष आचार्य ने सभी कर्मचारियों का स्वागत कर प्रतियोगिता का परिचय दिया. प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय योगेशचंद्र पारीक, आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मदफारूक रंगरेज व अन्य अतिथियों ने मल्यारपं व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया.
पारीक ने अपने उद्भधान में अधिकारी-कर्मचारी के दैनिक परस्पर आचार-विचार व कार्य संपादन की प्रक्रिया पर विस्तार से विवेचन कर सभी से उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा करते हुए प्रतियोगिता में श्रेष्ठ खेल भावना दिखाने का आग्रह कर अपनी शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा ने सभी साथियों से जोरदार खेल भावना प्रस्तुत करने का आव्हान किया.
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के खेल अनुभाग के मुकेश सेन, अशोक शर्मा, राजकुमारी अग्रवाल, सत्यनारायण भाटी, नवीन जागेटिया, मुकेश जीनगर, नरेश बाहेती, विवेक एलिस, सीमा उपाध्याय, नीलेश धाभाई, सुनील पोरवाल, राकेश सेन, हनुमान वैष्णव, रामेश्वर शर्मा, विनोद टेलर, कमलेश आचार्य, नरेंद्र पारीक, महेश कोचिता, दिनेश शर्मा, रेणु अग्रवाल सहित कई विभागीय निर्णायक व खेल प्रभारी मौजूद थे.
आभार रमेश कंठ ने जताया कार्यक्रम का संचालन मूलचंद बहरवानी ने किया. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को भी कईं विधाओं हेतु चयन किया जाएगा.