मतदाता जागरूकता के लिए 55 नगरपालिका कर्मचारियों ने शपथ ली
रानी के नगरपालिका में सहायक रिटनिग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र पाली उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेड मारवाड़ जंक्शन के निर्देशानुचार पालिका द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नगरपालिका रानी खुर्द के अधिशाषी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा के द्वारा 15 सफाई कर्मचारियों सहित 55 कर्मचारियों ने मतदान करने की शपथ ग्रहण की है.
इस मौके पर ए एस आई मनोहरसिंह जेईन ललित साखला कनिष्ठ लिपिक जितेंद्र कुमार कार्यवाहक जमादार सुरेश आदीवाल रमेश सैन व सफाई कर्मचारी जीवाराम राजू आदिवाल शांति बाबूलाल रोशन नेनु देवी चेतन अजय अर्जुन तेजकरण अशोक अनेकों कर्मचारी मौजूद थे.
- यह भी पढ़े
सरकार का बड़ा एक्शन, एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित 2 निलंबित, 3 गिरफ्तार जाने वजह
लोकसभा चुनाव 2024, निर्वाचन आयोग की सोशल मीडिया पर पैनी नजर, हटवाए 5 फेक वीडियो
सादड़ी शीतला माता मेले में स्वीप गतिविधि द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का करवाया संकल्प
कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन