6 करोड की लागत से बनने वाली 8 सडको का CM गहलोत ने VC के जरिए शिलान्यास किया
राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट घोषणा के अनुसार सोजत शहर में 13 किलोमीटर की 8 सड़कें 6 करोड रुपए की लागत से बनेंगी। जिसका जयपुर मुख्यालय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़कर शिलान्यास किया गया।
शनिवार को नगरपालिका भवन में पालिका अध्यक्ष मंजूजुगल किशोर निकुंम, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, अधिशाषी अभियंता बीएस मीणा एवं पार्षदो की उपस्थिति में शहर में बनने वाली 8 सड़कों का मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़कर उद्घाटन किया।
वहीं पार्षदों ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ किया। पालिका अध्यक्ष निकुंम ने बताया कि सोजत शहर में 8 सड़कें बनेंगी। जिनका टेंडर कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है । कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक, पार्षद राकेश पंवार, बालमुकुंद गहलोत, ओमप्रकाश सिंगाड़िया, प्रकाश गहलोत, कांग्रेस नेता महेंद्र पालरीया मोहनलाल सीरवी, नियामत अली, राकेश खींची, चंपालाल खोरवाल आदि उपस्थित थे।
यह बनेगी नई सड़कें
1- नूरशाह बाबा से मगरिया बेरा
2- राष्ट्रीय राजमार्ग 162 से लेकर बासनी तिलवाड़ा
3- इच्छापूर्ण बालाजी से ढंड की प्याऊ
4-नेशनल हाईवे 162 से नगरपालिका आवासीय क्वार्टर
5- राष्ट्रीय राजमार्ग 162 से बेरा काकड़िया
6- उपखंड अधिकारी कार्यालय से एनएच 162 मरुधर केसरी रोड
7- भीकाराम चौधरी की फैक्ट्री से स्टेट हाईवे 62
8-राज्य मार्ग 62 से राष्ट्रीय राजमार्ग 162 वाया आईओसी कॉलोनी
इन खबरों को भी पढ़े – कुलदीप जघीना हत्या के दो आरोपी हिरासत में, मिला सोमवार तक रिमांड
कपासन कस्बे में तीन दिन पहले हुई नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार,आभूषण व नगदी बरामद
नारलाई में केन्द्रीय टीम ने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया
देसूरी: युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, पोस्टर का हुआ विमोचन