शाहपुरा न्यूज
68वीं स्कूली राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के 19वर्ष बालक तथा बालिका के दोनों वर्गों में राजस्थान ने जीते रजत पदक
शाहपुरा के रुद्र प्रताप सिंह ने दिखाया प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन
- शाहपुरा
पटियाला पंजाब में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में राजस्थान के 19 वर्ष के बालकों और बालिकाओं ने देश के विभिन्न प्रदेशों की टीमों को पराजित कर दोहरा रजत पदक प्राप्त किया है।
19 वर्षीय बालकों की टीम में शाहपुरा के रुद्रप्रताप भी प्रतिनिधित्व कर रहे थे और अंडर 5 में खेलते हुए उन्होंने राजस्थान को रजत जीतने में सफलता दिलाई। रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ लगातार 7 वर्षों से अपने कोच साहब मनोहर सिंह जी साहब यादव से शाहपुरा में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। अपने करियर की शुरुआत में सबसे पहले जूनियर उसके बाद यूथ उसके बाद स्कूल स्टेट कुल मिलाकर इस वर्ष में रुद्र प्रताप का सातवां स्टेट था।
रुद्र प्रताप सिंह का यह लगातार दूसरी बार नेशनल बास्केटबॉल में चयन हुआ पिछले वर्ष भी यह प्रतियोगिता पटियाला पंजाब में हुई थी वहां पर भी रुद्र प्रताप ने भाग लिया। रुद्र प्रताप सिंह के पिता शंकर सिंह राठौड़ एक शारीरिक शिक्षक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबॉल के रह चुके हैं 1986 में ब्रांज मेडल जितने वाली राजस्थान टीम के सदस्य रहे।
रुद्र को अपने पिता का मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा है जिसके फलस्वरूप उन्होंने आज ये उपलब्धि प्राप्त की है । राजस्थान के टीम मैनेजर श्री चंद्रवीर सिंह ने बताया कि 19 वर्ष के राजस्थान के बालक और बालिकाओं ने अद्भुत प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरान्वित किया है ।