NewsReligiousबड़ी खबर

701 कलश के साथ हर हर गंगे के साथ निकली कलश यात्रा

अरुण जोशी

ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा

सज्जनगढ़: उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा गंगा जल कलश यात्रा निकाली गई, पंचाल समाज चोदह चोखरा के मिडिया प्रभारी संजय पंचाल ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे समस्त मातृशक्ति एवं समाजजन पुलिस चौकी परिसर में एकत्रित हुए, यहां से गंगाजल कलश यात्रा के मुख्य जजमान रितेश, प्रदीप/ बाबूलाल पंचाल एवं उनके परिवार जन और समस्त समाज जन एकत्रित हो कर, पुलिस चौकी परिसर से पंचाल मोहल्ले में होते हुए नई आबादी अस्पताल चौराहे से होते हुए शिव मंदिर परिसर पर पहुंची।

समाज जन ने शिव मंदिर परिसर पर पंडित गिरिराज द्वारा गंगा मां का पूजा अर्चना कर 701 महिलाओं को कलश के रूप में जल भर कर दिया, दो पंक्ति में यात्रा हर हर गंगे और ओम नमः शिवाय सियावर रामचंद्र की जय ,त्रिपुरा मात की जय और भगवान विश्वकर्मा की जय के साथ गंगा कलश यात्रा को शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ में बैंड बाजा के साथ में नृत्य करते हुए मेन बाजार से होते हुए पुनः पुलिस चौकी परिसर में लाया गया।


यह भी पढ़े   पहाड़ पर चढ़ने के लिए पहाड़ का होना जरूरी है- प्रकाश पंड्या


संपूर्ण यात्रा में मातृशक्ति लाल रंग की चुनरी पहने गंगे मां के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में सम्मिलित हुई, उक्त कार्यक्रम में पंचाल समाज चोदह चोखरो के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल,मयोड चोखरे के अध्यक्ष देवीलाल पंचाल,डूंगरा छोटा अध्यक्ष देवचंद पंचाल, पूर्व चोखरा अध्यक्ष मूलचंद सज्जनगढ़ बाबूलाल पंचाल कुशलगढ़ , बाबूलाल,मनसुख, मुकेश,जयशंकर, कन्हैयालाल,गोतम लाल सज्जनगढ़, बलवन खज्जा,हिम्मत मेरावत,कैलाश अग्रवाल,रोहित कोठारी, नरवर भरपोड़ा,सर्व समाज डूंगरा,पंचाल समाज डूंगराछोटा एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल एवं आसपास के सज्जनगढ़ ,कुशलगढ़, लोहारिया, खेटाबारी, टीमेडा,कसार वाडी, डूंगराबड़ा,डूंगराछोटा, मोकमपुरा, झाबुआ जिले और दाहोद जिले के समाज जन उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था विश्वकर्मा नवयुवक मंडल डूंगरा छोटा द्वारा की गई। ये जानकारी संजय पंचाल ने दी।

Back to top button