Newspolitics

बाली विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ मैराथन का आयोजन

बाली विधानसभा क्षेत्र के फालना नगर पालिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित सांसद खेल महाकुंभ महोत्सव के तहत मैराथन का आयोजन हुआ। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता हीरसिंह राजपुरोहित, स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया एवं स्वेच्छा से नित्य व्यायाम, योग कर शरीर को फिट तंदुरुस्त रखने के लिए संकल्पित हुए।

खेल महाकुंभ मैराथन में पाली सासंद पीपी चौधरी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता हीरसिंह राजपुरोहित, विधायक राणावत के साथ सैकड़ो लोगो ने दौड लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

राजपुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव -गांव तक खेल को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने के कार्यक्रम तय हुए है। इस कड़ी में पाली संसदीय क्षेत्र में भी सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत मैराथन से की गई। जो प्रत्येक विधानसभा सहित पंचायत समिति तक आयोजन होंगें। सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों, शहरवासी, ग्रामीण यहाँ तक कि बच्चे से वयोवृद्ध भी भाग ले सकेंगे। हीरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि फिट रहने के लिए रोजाना दौड़ना, वॉक, व्यायाम करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से यह मैराथन आयोजित की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव-गांव तक खेल को बढ़ावा देने के लिए देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव में लोग आनंददायी होकर हिस्सा ले रहे ह इस कड़ी में पाली संसदीय क्षेत्र में भी सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत मैराथन से की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button