News

71 विद्यार्थियों व 105 आदिवासी परिवारों को कंबल वितरित किए

  • देसूरी


प्रमोदपाल सिंह मेघवाल
वरिष्ठ पत्रकार

पूर्व जिला परिषद् सदस्य पाली 

 

व्हाट्सप्प

सर्दी के बढ़ते प्रकोप में भामाशाह हिम्मत जसाराम सीरवी ने अपने दिवंगत पिता जसाराम सीरवी की पुण्य स्मृति में आदिवासी स्कूली बच्चों व परिवारों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाने पहल की हैं।


यहां सेली माता भील बस्ती के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत आदिवासी 71 बच्चों को भामाशाह हिम्मत जसाराम सीरवी ने कंबल वितरित किए। इसी के साथ उस बस्ती के रहवासी 105 आदिवासी परिवारों को भी कम्बल वितरित किए।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के आग्रह पर प्याऊ निर्माण का आग्रह स्वीकार किया।

इस दौरान भामाशाह हिम्मत जसाराम सीरवी का विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवलाल राईका व शिक्षक प्रकाशचंद्र मोबारसा,प्रह्लाद गर्ग व हजारीलाल भील ने माला पहनाकर सम्मान किया और उनके इस पुनीत कार्य की सराहना की।

Advertising for Advertise Space

इस दौरान भामाशाह के साथ मौजूद समाज सेवी फूआराम मेघाजी सीरवी,मघाराम वेणाजी सीरवी,सूजाराम गेनाजी सीरवी ,वजाराम हेमाजी सीरवी,कम्बल वितरण कमेटी के सदस्य शिवलाल सुजाजी सीरवी,शिक्षक तुलसीराम बोस सोनाणा व रतन सरगरा,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल का विद्यालय परिवार व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने विद्यालय के क्रमोनयन की मांग की ताकि छात्र ड्राफ्ट आउट न होकर आगे की पढ़ाई जारी रख सके।

इसी के साथ भामाशाह ने चौधरा माता बस्ती राप्रावि के बच्चों को भी कम्बल वितरण किए।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button