78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
भायंदर ईदरा कोंपलेक्स को हो सो मे आज झंङा वंदन हर्षोल्लास के साथ रहवासी ओ ने मनाया दिपक जैन पंकज पासाङ , शातीलाल जी , विक्रम राठोङ , दिपक शाह , मितेश शाह ,केलाश चोधरी ,रामाराम चोधरी विपुल शाह , समीर बजाज भरत जैन , प्रतिक शाह दिनेश जैन , राजेश शाह चिंतन शाह ,धवल जैन , मनिष बोटादरा , शातीलाल जैन , सुनील ,शंकर , अतुल , प्रकाश भाई आदी ने झंङा वंदन मे भाग लिया ओर कोंपलेक्स की बहनो नो भी बङ छङ कर भाग लिया विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा स्वातंत्र्य दिन हार्दिक शुभेच्छा.
आज का यह गौरवशाली दिवस समस्त भारतवासियों के लिए राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा प्रदर्शित करने राष्ट्रीय दायित्वों का पुनः स्मरण करने एवं स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। मैं उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन करते हुऐ जिन्होंने माँ भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ऊनेह श्रध्दांजलि अर्पित कि गई सभी को सेव ओर बुंदी का प्रसाद बाटा गया. जय हिंद, भारत माता की जय